HomeUncategorizedरसड़ा विद्युत विभाग राम भरोसे, 5 महिने से एसडीओ व दो महीने...

रसड़ा विद्युत विभाग राम भरोसे, 5 महिने से एसडीओ व दो महीने से जेई की कुर्सी खाली, भाजपा नेता अविनाश सोनी ने सौंपा पत्रक

रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया। जनपद के रसड़ा क्षेत्र में विद्युत विभाग में एसडीओ और जेई की अनुपस्थिति ने बिजली उपभोक्ताओं की परेशानियों को बढ़ा दिया है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी विधान सभा रसड़ा आईटी संयोजक व व्यापार कल्याण समिति (युवा प्रकोष्ठ) अध्यक्ष अविनाश सोनी ने अधिशासी अभियंता बलिया को पत्रक सौंपकर इस समस्या के समाधान की मांग की है। भाजपा नेता अविनाश ने पत्रक के माध्यम से कहा कि रसड़ा क्षेत्र में एसडीओ और जेई की तैनाती न होने से बिजली आपूर्ति और बिलिंग से संबंधित समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। उपभोक्ताओं की शिकायतों का कोई समाधान नहीं हो रहा है। पत्रक में आरोप लगाया है कि मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारी कार्यालय में बैठे-बैठे मनमानी रीडिंग दर्ज कर रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को अनावश्यक बिजली बिल का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतों के समाधान के लिए जिम्मेदार अधिकारी उपलब्ध न होने के कारण उपभोक्ताओं को और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।


बतादें कि नेता अविनाश सोनी ने पत्रक में प्रमुख रूप से उल्लेखित किया है कि 15 दिसंबर से शुरू होने वाली ओटीएस (एकमुश्त समाधान योजना) योजना के तहत उपभोक्ता अपनी लंबित बिजली बिलों का समाधान कर सकते हैं। लेकिन बिना एसडीओ और जेई के, उपभोक्ताओं के लिए इस योजना का लाभ उठाना मुश्किल हो जाएगा।
अविनाश सोनी ने मांग की है कि , “विद्युत व्यवस्था को सुधारने और उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के लिए रसड़ा में एसडीओ और जेई की तैनाती बेहद जरूरी है। प्रशासन को जल्द से जल्द इस पर कदम उठाना चाहिए।”

RELATED ARTICLES

Most Popular