रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य
बलिया : रसड़ा नगर के मुंसफी तिराहे के पास स्थित रजिस्ट्री कार्यालय (उपनिबंधक कार्यालय) के तहसील परिसर के भवन में शिफ्ट होने की चर्चा के बीच गुरूवार को रजिस्ट्री कार्यालय के दस्तावेज लेखकों ने सभी काम-काम ठप कर मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन धरना निबंधक कार्यालय परिसर में शुरू कर दिए जाने से पूरे दिन निबंधक कार्यालय का समस्त कार्यकाज ठप्प रहा।
दस्तावेज लेखकों द्वारा मुख्यमंत्री, महानिरीक्षक निबंधन, मडलायुक्त, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को भेजे गए ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि रसड़ा उपनिबंधक कार्यालय स्थापना के समय से जहां स्थापित है इसके बाउंड्री से ठीक सटे रसड़ा कोतवाली है जो सुरक्षा के दृष्टि से क्रेता एवं विक्रेाओं के लिए बहुत उचित है। साथ ही साथ 50 मीटर के आस-पास स्टेट बैंक सहित अन्य बैंकों की शाखाएं भी हैं।
ऐसे में ढाई किमी दूर तहसील भवन में ले जाने से बेहतर होगा कि समीप ही राजकीय भवन की बिल्डिंग संपूर्ण रूप से खाली है तथा वहां दस्तावेज लेखकों एवं स्टाम्प वेंडरों को बैठकर अपने लेखन कार्य करने की पर्याप्त जगह है उसे वहां शिफ्ट किया जाय। दिनेश मिश्र, देवानंद सिंह, सुरेश कुमार, प्रतीक सिंह, भोला राम, नागेंद्र सिंह, संजय कुमार, अशोक कुमार यादव, सुरेश पांडेय,लल्लन प्रसाद, शिवजी सिंह, सुभाषचंद्र, नैपाल सिंह, शक्तिरंजन चौधरी, भगवान पांडेय आदि दस्तावेज लेखक धरना रत रहे।