ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया। रसड़ा स्वर्ण व्यापारी के विरुद्ध एक ग्राहक ने सोने के आभूषण की खरीद पर ठगी व धोखाधड़ी से संबंधित शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पीड़ित का आरोप है कि 18 कैरेट की जगह दुकानदार ने उसे 13 कैरेट का ही सोने का आभूषण दिया है जबकि स्वर्ण व्यापारी ने उससे 18 कैरेट का पैसा लिया है।पीड़ित चन्दन पाण्डेय पुत्र स्व. अखिलेश दास, राघोपुर ने पुलिस को दिए तहरीर में उल्लेखित किया है कि साल 2020 में दुकानदार से 100 ग्राम सोने का आभूषण लिया था। जरूरत पड़ने पर गहने को बैंक में गिरवी रखने गया। बैंक द्वारा गहना चेक हुआ तो गहना 18 कैरेट का नहीं बल्कि 13 कैरेट का निकला। पीड़ित का कहना है कि जब दुकानदार से पूरी बात बताई और कहा कि आपने मेरे साथ ठगी व धोखाधड़ी क्यों की है तो वो गाली देते हुए भगा दिया। चन्दन ने पुलिस से बताया कि दुकानदार व उसका लड़का शिकायत वापस लेने व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पीड़ित चन्दन पाण्डेय का है कहना.
ठगी व धोखाधड़ी के शिकार हुए चन्दन पाण्डेय का कहना है कि रसड़ा पुलिस को शिकायत पत्र दिए हुए आज लगभग 10 दिन हो चुके हैं। पुलिस द्वारा अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। मुझे रसड़ा पुलिस पर पूरा भरोसा है कि वो मेरे साथ न्याय संगत कार्य करेंगी। धोखेबाज – फ्राड दुकानदार व उसके लड़के के खिलाफ जहाँ जाना पड़ेगा मैं जाऊंगा. जिस अधिकारी से निवेदन करना पड़े करूँगा

अब तक न जाने कितनों को लगा चुका होगा चूना
पीड़ित का कहना है कि अभी तो केवल मेरे साथ ठगी -धोखाधड़ी की कलई खुली है. न जाने मेरे जैसे कितनों को ठगा -लूटा होगा. गरीब परिवार अपनी कमाई की पाई -पाई जोड़कर शादी -विवाह के लिए गहने बनवता है ताकि विवाह- शादी में दुनियादारी की परंपरा को निभा सके लेकिन ऐसे दुकानदार गरीब के साथ विश्वासघात करके मानवता की गला घोंटकर अपना घर भरने का काम करते हैं।