HomeUncategorizedरसड़ा में मां काली मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तसती पाठात्मक महायज्ञ शुरू,...

रसड़ा में मां काली मंदिर परिसर में दुर्गा सप्तसती पाठात्मक महायज्ञ शुरू, 25 को भव्य भंडारे का आयोजन

रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया। रसड़ा के ग्राम पुरा दलई तिवारी में स्थित मां काली माता मंदिर में श्री दुर्गा सप्तसती पाठात्मक महायज्ञ शुरू हो चुका है। आचार्य पंडित राकेश कुमार शास्त्री ने बताया कि मां काली जी के मंदिर परिसर में महायज्ञ हेतु पूजन आरम्भ हो चुका है। बताया कि दिनांक 23 अक्टूबर( कार्तिक कृष्ण पक्ष सप्तमी ) से दिनांक 25 अक्टूबर तक ( कार्तिक कृष्ण पक्ष नवमी ) पूजन व 25 अक्टूबर को ही हवन पूर्णाहुति का कार्यक्रम होना तय है। इसके साथ ही हवन एवं पूर्णाहुति के बाद 25 अक्टूबर की सायं भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है।

आचार्य व ग्राम वासियों ने अनुरोध किया है कि तन – मन – धन से इस धार्मिक कार्य में सहयोग देकर इस कार्यक्रम को सफल बनावें व सतत पुण्य के भागी बनें।

RELATED ARTICLES

Most Popular