HomeUncategorizedरसड़ा में भगवान विष्णु मंदिर के समक्ष राजा महिपाल की प्रतिमा रखने...

रसड़ा में भगवान विष्णु मंदिर के समक्ष राजा महिपाल की प्रतिमा रखने पर आक्रोश, एसडीएम को सौंपा पत्रक, कार्यवाही की मांग

ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया : रसड़ा क्षेत्र के एेतिहासिक व पौराणिक स्थल लखनेश्वरडीह किला स्थित भगवान विष्णु मंदिर के पास सोमवार की देर रात कुछ अराजक तत्वों द्वारा राजा महिपाल की प्रतिमा रखने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। रसड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राजा महिपाल की प्रतिमा को अपने कब्जे में लेकर दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की कार्रवाई शुरू कर दी।

अचानक रात के अंधेरे के बीच आधा दर्जन की संख्या में व्यक्ति राजा महिपाल की प्रतिमा लेकर भगवान विष्णु मंदिर के समीप पहुंचे और वहां रख दिए। इसकी भनक मंदिर कमेटी व पदाधिकारियों को लगते ही वे हंगामा खड़ा कर दिए। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह ने  दो व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया वहीं मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस राजा महिपाल की प्रतिमा को उठवाकर कोतवाली ले आई। मंगलवार को मंहत गिरवर लाल दास के नेतृत्व में भारी संख्या में लोगों ने छह: व्यक्तियों के खिलाफ नामजद पत्रक उपजिलाधिकारी को देकर कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular