रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य
बलिया। नगर के श्रीनाथ बाबा मार्ग के सेंट्रल बैंक समीप स्थित एक गोदाम से एसओजी,सर्विलांस तथा रसड़ा पुलिस की टीम ने छापा मारकर लाखों का अवैध पटाखा बरामद कर संचालक को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जूट गई है। रसड़ा नगर में अवैध पटाखों की बिक्री की सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई और जनपद के एसओजी सर्विलांस टीम ने रसड़ा पुलिस के सहयोग से गोदाम पर छापेमारी की कार्रवाई की।
आपको बतादें कि अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी के कुशल नेतृत्व में सर्विलांस सेल प्रभारी विश्वनाथ यादव मय टीम, स्वाट टीम प्रभारी संजय सिंह मय टीम व प्रभारी निरीक्षक रसड़ा रत्नेश कुमार सिंह मय फोर्स के संयुक्त कार्यवाही में आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत देखभाल क्षेत्र दौरान भ्रमण थाना क्षेत्र में मुखबीर खास की सूचना पर 192 कार्टून तथा 11 बोरी (कुल 4965 कि0ग्रा0) अवैध पटाखा का भण्डारण करने वाले अभियुक्त अविनाश कुमार वर्मा पुत्र स्व. सतीश चन्द वर्मा निवासी हनुमान गली ब्रम्ह स्थान वार्ड नं0 22 रसड़ा थाना रसड़ा जनपद बलिया को नाथ बाबा रोड स्थित सेन्ट्रल बैंक के सामने से अविनाश कुमार वर्मा के गोदाम से हिरासत पुलिस में लिया गया।
उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अंतर्गत धारा 9b,9c विस्फोटक अधिनियम 1884 व 3,4,5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 व 125 बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया, निरीक्षक विश्वनाथ यादव प्रभारी सर्विलांस सेल बलिया, निरीक्षक श्री संजय सिंह प्रभारी स्वाट टीम बलिया, उ.नि. बाँक बहादुर सिंह प्रभारी चौकी उत्तरी थाना रसड़ा, बलिया, मु.आ. मंगला प्रसाद सिंह स्वाट टीम बलिया, मु.अ.दिलीप कुमार पाठक स्वाट टीम बलिया, मु. अ.देवेन्द्र सरोज सर्विलांस टीम बलिया,. मु0आ0 रोहित कुमार सर्विलांस टीम बलिया,मु0आ0 अमरदेव यादव स्वाट टीम बलिया,आरक्षी विकास सिंह सर्विलांस टीम बलिया,आरक्षी अर्जुन यादव सर्विलांस टीम बलिया ,आरक्षी विश्व विजय सिंह स्वाट टीम बलिया,आरक्षी विनोद रघुवंशी सर्विलांस टीम बलिया, आरक्षी सूर्य प्रकाश स्वाट टीम बलिया,आरक्षी पंकज सिंह स्वाट टीम बलिया, का0 अंकुर कुमार वर्मा थाना रसड़ा जनपद बलिया, का0 स्वतंत्र कुमार सिंह थाना रसड़ा जनपद बलिया,का0 अरूण कुमार यादव थाना रसड़ा जनपद बलिया, का0 सत्यसागर थाना रसड़ा जनपद बलिया व हे0का0 राजेश गिरि (चालक) थाना रसड़ा जनपद बलिया मौजूद रहे।