ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया : बिजली व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने की दिशा में सरकार निरंतर कार्य कर रही है ताकि बिजली से हो रहे हादसों को कम किया जा सके किंतु रसड़ा में विभागीय जिम्मेदारों की घोर उदासीनता के चलते सार्वजनिक स्थानों के पास लगाए गए बड़े-बड़े ट्रांसफार्मरों का आज तक सुरक्षा घेरा नहीं बनाए जाने के चलते कई बार हादसे होते-होते बचे हैं। इन ट्रांसफार्मरों का सुरक्षा घेरा नहीं लगाए जाने के कारण राहगीर व व्यापारी हमेशा खौफजदा रहते हैं।

रसड़ा नगर के अति व्यस्तम प्यारेलाल चौराहा, छितौनी रेलवे फाटक के पास का ट्रांसफार्मर, कोतवाली परिसर के समीप लगा ट्रांसफार्मर, पुराना तहसीलदार बंगला के समीप सहित अन्य सार्जनिक स्थानों पर लगे बड़े ट्रांसफार्मरों को सुरक्षा घेरा के लिए व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं के अनेकानेक बार मांग पत्र उच्चाधिकारियों को सौंपा गया बावजूद विभागीय अधिकारी कागजी कोरम पूर्ति कर अपने दायित्वों को इतिश्री कर लिए। बड़े हादसे को आमंत्रित करते इन ट्रांसफार्मरों का सुरक्षा घेरा को लेकर विभाग कब अपनी जिम्मेदारी को निर्हवन करेगा यह तो समय ही बतायेगा किंतु विभागीय उदासीनता के चलते अनेक ट्रांसफार्मर बड़े हादसे की तरफ इशारे कर रहे हैं।