HomeUncategorizedरसड़ा में ई-रिक्शा के मार्ग एवं किराया निर्धारण हेतु व्यापारी नेता ने...

रसड़ा में ई-रिक्शा के मार्ग एवं किराया निर्धारण हेतु व्यापारी नेता ने दिया पत्रक, रिक्शा चालकों की मनमानी से परेशानी

रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया । रसड़ा नगरपालिका क्षेत्र में चालित ई-रिक्शा वाहन चालकों के द्वारा यात्रियों से मनमाना किराया वसूली तथा किराये को लेकर आये दिन हो रहे किच-किच को देखते हुए नगरपालिका परिषद, बलिया, की तर्ज पर रसड़ा नगरपालिका, क्षेत्र में भी रुट तय करते हुए किराये को निर्धारित किए जाने की मांग से संबंधित पत्रक अध्यक्ष को दिया गया। व्यापार कल्याण समिति, रसड़ा के संरक्षक सुरेश चन्द ने पालिका अध्यक्ष को पत्रक देकर जनहित में ई-रिक्शा वाहनों के संचालन हेतु मार्ग तय कर किराये को निर्धारित किये जाने की मांग करते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है। जिस पर, पालिका अध्यक्ष के द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

रसड़ा में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी, मनमाने तरीके से वसूल रहे हैं किराया

सूबे में पर्यावरण को ध्यान में रखकर ई-रिक्शा को बढ़ावा दिया जा रहा है। रसड़ा में ई-रिक्शा की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और लोग इसकी सवारी भी पसंद कर रहे हैं। हालांकि, अब रसड़ा में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी भी शुरू हो चुकी है। यात्रियों से ये मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं। मनमाना किराया नहीं देने पर यात्रियों के साथ फजीहत आम बात बनती जा रही है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। क्षेत्र में ई-रिक्शा के भाड़ा का निर्धारण नहीं होने से इसके चालकों की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले रहा। मनमाना भाड़ा को लेकर यात्रियों से चालक की नोकझोंक के मामले लगातार बढ़ने लगे हैं। ई-रिक्शा चालकों पर समुचित कार्रवाई नहीं होने से इनकी मनमानी पर लगाम नहीं लग रही। क्षेत्र के सड़कों पर सैकड़ों ई-रिक्शा पिछले दो- तीन साल से दौड़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक ई-रिक्शा के लिए किराया का निर्धारण नहीं किया है। प्रशासन की इस उदासीनता का खामियाजा यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। ई-रिक्शा चालक यात्री देखकर पैसा ऐंठ रहे हैं। किराये का निर्धारण न होने से इस तरह के ई-रिक्शा चालकों पर परिवहन विभाग भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। ई-रिक्शा चालकों के मनमाने किराया वसूली को लेकर समाजसेवी पवन कुमार , शिवम कुमार, रोहित कुमार, गणेश यादव, मनोज कुमार मुन्ना, राहुल मद्धेशिया सहित अन्य लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि किराया निर्धारण कर दिया जाए जिससे यात्रियों को परेशानी न हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular