रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य
बलिया। : रसड़ा तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उपनिबंध कार्यालय को रसड़ा तहसील भवन में स्थानांतरण की मांग को लेकर गुरूवार को भी तहसील परिसर में धरना जारी रहा। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिश नारायण सिंह के नेतृत्व में उपनिबंधक रसड़ा का पुतला दहन कर अपना जोरदार विरोध जताते हुए उपनिबंधक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एसडीएम रसड़ा संजय कुशवाहा को पत्रक सौंपा।
धरना-प्रदर्शन के दरम्यान अधिवक्ताओं ने कहा कि उपनिबंध कार्यालय के रसड़ा तहसील में स्थानांतरण तक उनका आंदोलन जारी रहेगा और लोकतांत्रिक तरीके से जारी रहेगा । उप जिलाधिकारी रसड़ा को दिए गए पत्रक में अधिवक्ताओं ने उल्लेखित किया है कि उपनिबंध कार्यालय रसड़ा को वहां पर कार्य कर रहे लोगों द्वारा 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर, तीन दिन तक अवैध तरीके से ताला बन्द करके रखा गया और उप निबन्धक रसड़ा द्वारा ताला बन्द करने वाले लोगों के विरूद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई।
उनके साथ मिल कर सरकारी कार्यालय में अवैध तालाबन्दी का भरपूर समर्थन किया गया और सरकारी विभाग की सूचिता को तार-तार कर दिया गया। ऐसी स्थिति में रजिस्ट्री कार्यालय में कार्यरत लोगों के साथ- साथ उप निबंधक रसड़ा और उनके कार्यालय के सभी कर्मचारी भी इस अवैध कृत्य में दोषी हैं।
आक्रोशित अधिवक्ताओं ने उप निबंध कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी व उपनिबंधक रसड़ा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ सिंह, आलोक कुमार, हंशनाथ सिंह, अंशुल तिवारी, निश्चल सिंह सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।