ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया। रसड़ा में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए रसड़ा-प्रधानपुर मार्ग पर रामपुर गेट के पास से दो युवक को चोरी की बाइक के साथ धर-दबोचा।
रसड़ा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली। मिली सूचना पर उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव ने रामपुर गेट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान प्रधानपुर की तरफ से आ रहे दो युवकों को रोका गया। पकड़े गए आरोपियों में शक्ति और ओमप्रकाश विश्वकर्मा शामिल हैं। शक्ति रसड़ा थाना क्षेत्र के सर्दिलपुर मुंडेरा का रहने वाला है। वहीं ओमप्रकाश गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव का निवासी है।पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से बिना नंबर की एक बाइक बरामद हुई। पूछताछ में बाइक चोरी की निकली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।