ब्यूरो रिपोर्ट: रवि प्रताप आर्य

बलिया : रसड़ा कोतवाली पुलिस ने बुधवार की सायं कबाड़ की दुकान से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को चोरी के सामान के साथ चंद्रशेखर आजाद चौराहा निकट कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार को मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि 2 अप्रैल 2025 को सोनईडीह स्थित कबाड़ की दुकान से चोरी किए गए दो बोरा लोहे का कबाड़ा, एक ठेला को बेचने के लिए चोर नगर के कबाड़ खाने में जा रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सत्या पासवान पुत्र रामाश्रय पासवान व रवि पासवान पुत्र रामेश्वर पासवान निवासी मल्लाह टोली कस्बा रसड़ा, सराफत अली पुत्र लियाकत अली निवासी उत्तर पट्टी नई बस्ती कस्बा रसड़ा थाना रसड़ा जनपद बलिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।