HomeUncategorizedरसड़ा के मुख्य नाले के निर्माण व सुंदरीकरण से पूर्व हुआ विधिवत...

रसड़ा के मुख्य नाले के निर्माण व सुंदरीकरण से पूर्व हुआ विधिवत भूमि -पूजन, स्वच्छ रसड़ा, सुंदर रसड़ा मेरी पहली प्राथमिकता है : विनयशंकर जायसवाल

ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया: आदर्श नगर पालिका रसड़ा के मुख्य नाले के एक करोड़ 49 लाख 48 हजार की लागत से होने वाले सुंदरीकरण कार्य के लिए चेयरमैन विनयशंकर जायसवाल ने सोमवार को विधिवत भूमि – पूजन कर इसका शुभारंभ कराया। नगर के पानी टंकी रोड में आयोजित इस कार्यक्रम में सभासद, नपा कर्मचारी सहित भारी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। चेयरमैन ने कहा कि मुख्य नाले के सुंदरीकरण कार्य के पूर्ण हो जाने पर रसड़ा नगर की सुंदरता में एक नया अध्याय जुड़ जायेगा।

उन्होंने नगर वासियों को विश्वास दिलाया कि नगर में विकास को एक नया मुकाम प्रदान करने के साथ-साथ स्वच्छ रसड़ा एवं सुंदर रसड़ा बनाने की संकल्पना को साकार करना मेरी पहली प्राथमिकता में शामिल है। पांच चरण में होने वाले इस मुख्य नाले का निर्माण की प्रतीक्षा नागरिक लंबे समय से कर रहे हैं।

इस अवसर पर व्यापार कल्याण समिति के संरक्षक सुरेशचंद जायसवाल, राजेश जायसवाल, दीनानाथ सिंह, विश्वजीत जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, दीपक गुप्ता (आदित्य) , खुर्शीद आलम के साथ-साथ संजय, अली राजा, फैयाज, नौशाद, विक्की वर्मा आदि सभासद मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular