ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कानून व्यवस्था को चुस्त – दुरुस्त बनाए रखने व जनहित – प्रशासनिक हित में जनपद में निरीक्षक व उपनिरीक्षकों को मिलाकर कुल 24 पुलिस अफसरों के कार्यस्थल में फेरबदल किया है।

स्थानांतरण के क्रम में एसपी बलिया ने रसड़ा प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह को थाना गड़वार व उभाँव प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह को रसड़ा थाने की कमान सौंपी है। वहीं थाना रसड़ा अंतर्गत दक्षिणी चौकी प्रभारी विश्वदीप सिंह को थानाध्यक्ष हल्दी की जिम्मेदारी मिली है।