HomeUncategorizedरक्तदान शिविर में 55 लोगों ने किया रक्तदान, नियमित रक्तदान से उच्च...

रक्तदान शिविर में 55 लोगों ने किया रक्तदान, नियमित रक्तदान से उच्च रक्तचाप का खतरा होता है कम

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी। श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय, वाराणसी में स्थित ब्लड सेन्टर एवं कम्पोनेन्ट यूनिट द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा.एस.पी. सिंह एवं चिकित्सा अधीक्षक डा. मुकुन्द श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। शिविर में डा. पुष्पा सिंह, डा. सीपी गुप्ता,डा. उपासना राय, अफसाना, बन्दना, रेहाना, पंकज अनुराग, नीरज, रमेश, सविता, अनिल सिंह आदि के साथ-साथ कुल 55 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।

“प्रमुख अधीक्षक डा०एस०पी० सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि नियमित रक्तदान से उच्च रक्तचाप का खतरा कम होता है एवं बोनमैरो (जहाँ पर रक्त निर्माण होता है) सक्रिय बनी रहती है। जब आप रक्तदान करते हैं तो आपके शरीर से एक निश्चित मात्रा में रक्त बाहर निकलता है, जिससे किसी प्रकार की कोई कमजोरी या थकान नहीं होती है, एक रक्तदान से रक्त के तीन अवयव प्राप्त होते है जिनसे तीन अलग मरीजों की जान बचायी जा सकती है।”

विदित हो कि उक्त रक्तदाताओं द्वारा दिये गये रक्त का उपयोग विभिन्न गम्भीर रोगों से ग्रसित मरीजों जैसे थैलेसिमिया, कैंसर, लावारिस मरीजों के साथ-साथ जननी सुरक्षा के अन्तर्गत जरूरतमंद मरीजों को ससमय रक्त उपलब्ध कराकर उनकी जीवन की सुरक्षा की जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular