HomeUncategorizedयोगी सरकार लगातार जनहित के कार्यों में तेज़ी से आगे बढ़ रही...

योगी सरकार लगातार जनहित के कार्यों में तेज़ी से आगे बढ़ रही है, 15 से शुरू हो रहा है : एकमुश्त समाधान योजना: मनीष गुप्ता

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनहित में OTS योजना लागू की है। वाराणसी के भाजपा नेता मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार लगातार जनता के हित में काम कर रही है। राज्य की योगी सरकार लगातार जनहित के कार्यों में कदम बढ़ा रही है। जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रम में योगी सरकार ने प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आगामी 15 दिसम्बर से OTS (एक मुश्त समाधान योजना ) की शुरुआत कर रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल, भाजपा मण्डल मंत्री मनीष कुमार गुप्ता ने क्षेत्रीय जनता को जागरूक करते हुए बताया कि बिजली उपभोक्तओं को बकाया बिलों के भुगतान में राहत देने के लिए एक मुश्त सामाधान योजना (ओटीएस) लागू की गई है। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराना होगा।

बकाया बिल के सरचार्ज में छूट दी जा रही है। जिन लोगों का पांच हजार तक मूल बकाया है, उन्हें सरचार्ज में शत-प्रतिशत छूट दी जा रही है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए किस्तों में भी भुगतान की सुविधा रखी गई है। श्रीगुप्ता का कहना है कि यह योजना 15 दिसंबर से शुरू हो रही है, जो 31 जनवरी तक तीन चरणों में कुल 47 दिनों तक चलाई जाएगी। योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण कराना जरूरी होगा।
सभी घरेलू वाणिज्य, निजी संसाधन, एवं औद्योगिक श्रेणी के सभी बिजली बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए बिलों में छूट देने के लिए एक मुफ्त समाधान योजना को लागू की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular