यूपी हेड : अमर नाथ साहू

लखनऊ। योगी सरकार ने सोमवार की रात 33 IAS और 3 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए। वाराणसी समेत 11 जिलों के डीएम बदले गए हैं। 24 डिप्टी एसपी के भी ट्रांसफर किए गए हैं।
वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा सीएम योगी के सचिव बनाए गए। वाराणसी के डीएम एस राजलिंगम को वाराणसी का कमिश्नर नियुक्त किया गया है। सत्येंद्र कुमार वाराणसी के नए डीएम हैं। वे अभी तक मुख्यमंत्री के विशेष सचिव थे।

सूचना निदेशक शिशिर को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। शिशिर सिंह के पास अब दो विभाग हैं। पहला- सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यम और निर्यात प्रोत्साहन विभाग, दूसरा-खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी।