ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : अजय कुमार लखमानी

वाराणसी: यूपी कॉलेज परिसर में मजार और मस्जिद के विवाद मामले में प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह की शिकायत पर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर में लोहता के आलावाल निवासी मुख्तार अहमद, भोजूबीर के गुलाम रसूल समेत 10 अज्ञात लोगों पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नमाज और मजार के नाम पर कॉलेज परिसर में अनधिकृत बयानबाजी की और सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाई।
प्राचार्य ने बताया कि मुख्तार अहमद और गुलाम रसूल 10 अन्य लोगों के साथ कॉलेज परिसर पहुंचे और मस्जिद व मजार के नाम पर गैरजिम्मेदाराना बयान दिए। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे कॉलेज का माहौल खराब हो रहा है।
ख़ारिज हो चुका है वक्फ बोर्ड का दावा…
प्राचार्य ने उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के 3 दिसंबर के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि पूरी जमीन कॉलेज की है। वक्फ बोर्ड ने भी स्पष्ट किया है कि 6 दिसंबर 2018 को जारी नोटिस को 18 जनवरी 2021 को निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद मस्जिद या मजार को लेकर कोई कार्यवाही वक्फ बोर्ड में लंबित नहीं है।
दालमंडी-नई सड़क पर पोस्टर हटाए गए…
शुक्रवार को दालमंडी और नई सड़क क्षेत्र में बंदी के आह्वान वाले पोस्टर पुलिस ने हटा दिए। देर रात तक दर्जनभर स्थानों से पोस्टर हटवाए गए और इन इलाकों में पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया।
कॉलेज प्रशासन ने की शांति बनाए रखने की अपील…
इस समय कॉलेज में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं, और प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्क है। प्राचार्य ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है, ताकि शैक्षणिक माहौल प्रभावित न हो।।।