HomeUncategorizedमौनी अमावस्या स्नान के बाद काशी आएगी महाकुंभ की भीड़, जारी हुई...

मौनी अमावस्या स्नान के बाद काशी आएगी महाकुंभ की भीड़, जारी हुई ट्रैफिक एडवाइजरी, इन मार्गों पर नहीं चलेंगे ऑटो, ई-रिक्शा

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी: मौनी अमावस्या स्नान के बाद महाकुंभ की भीड़ काशी आ सकती है। इसको देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रयासरत है। पुलिस ने 30 जनवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

ये है प्लान…
भदऊ चुंगी से गोलगड्डा, कैंट रेलवे स्टेशन, लहरतारा, मण्डुवाडीह, भिखारीपुर, सुंदरपुर जाने वाले मार्ग का प्रयोग करें और इशी मार्ग से वापस लौटें।

शहर के अंदर के हिस्सों में (भेलूपुर, चेतगंज, कोतवाली, लक्सा, सिगरा थाना क्षेत्र) में ऑटो, ई-रिक्शा का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

काशीवासियों से अपील की गई है कि भेलूपुर, चेतगंज, कोतवाली, लक्सा, सिगरा थाना क्षेत्र में अतिआवश्यक होने पर ही अपने चार पहिया वाहनों का उपयोग करें।

एंबुलेंस, फायरब्रिगेड समेत आपातकालीन सेवाओं को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।

पुलिस ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील किया है कि यातायात पुलिस की ओर से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करें।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular