HomeUncategorizedमौनी अमावस्या का स्नान समाप्त, यात्रियों में वापस जाने की मची होड़,...

मौनी अमावस्या का स्नान समाप्त, यात्रियों में वापस जाने की मची होड़, वाराणसी कैंट स्टेशन पर उमड़ी भीड़, ट्रेनों के इंतजार में घंटों से परेशान श्रद्धालु

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी: मौनी अमावस्या का स्नान समाप्त होने के बाद कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। दूर-दराज से आए श्रद्धालु अपने घरों को वापस जाने को व्याकुल हैं। हजारों श्रद्धालु घंटों से अपने ट्रेनों के आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन रेलवे के ओर से उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है कि उनकी ट्रेन कब पहुंचेगी। कई ऐसे यात्री हैं, जो किसी तरह 12 घंटे में प्रयागराज से वाराणसी पहुंचे, लेकिन आगे की यात्रा के लिए वे पिछले 24 घंटे से भूखे-प्यासे प्लेटफॉर्म पर बैठे हैं। इस अव्यवस्था के कारण यात्री काफी परेशान हैं और प्रशासन से तत्काल समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।

कुंभ मेले के पलट प्रवाह का असर, स्टेशन पर बढ़ा दबाव…

कुंभ स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु वापस लौट रहे हैं, जिसका असर वाराणसी के रेलवे स्टेशन और सड़कों पर साफ नजर आ रहा है। वाराणसी के प्रसिद्ध मंदिरों के साथ-साथ गलियों और बाजारों में भी यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन और प्रस्थान के कारण वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण करना चुनौती बन गया है।

इससे पहले बुधवार को जिलाधिकारी व एडिशनल पुलिस कमिश्रनर एस चिन्नप्पा ने कैंट और बनारस स्टेशन का निरीक्षण कर भीड़ नियंत्रण का निर्देश दिया था। उन्होंने स्टेशन पर भीड़ का ज्यादा दबाव बनने पर यात्रियों को आसपास के स्कूलों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे।

यात्रियों की सुरक्षा और प्रबंधन की बड़ी चुनौती…

प्रयागराज मार्ग की अधिकांश ट्रेनें क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर चल रही हैं, जिससे यात्री असुविधा का सामना कर रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा और उनके लिए ट्रेनों में समुचित स्थान उपलब्ध कराना रेलवे और जीआरपी पुलिस के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी बन गई है। इसके अलावा भीड़ का एक कारण प्रयागराज जाने वाली अधिकांश ट्रेनों का कैंसिल होना है। जिसके कारण स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ रही है।

कैंट जीआरपी सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि यात्रियों को सुरक्षित उनकी मंजिल तक पहुंचाना इस समय प्राथमिकता है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्मों पर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे सुरक्षित अपनी यात्रा पूरी कर सकें।

ट्रेन…

गुरुवार को इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल –
• 12560 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस
• 12582 नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस
• 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस
• 05003 झूसी-गोरखपुर कुंभ विशेष गाड़ी
• 20176 आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस
• 20175 बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस
• 22415 वाराणसी जं.-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
• 22416 नई दिल्ली-वाराणसी जं. वंदे भारत एक्सप्रेस।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular