ब्यूरो चीफ : गौरव गुप्ता

चंदौली। मुगलसराय के काली महल में शुक्रवार भोर 55 वर्षीय हीरावती की रॉड से मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। मृतका के पुत्र ने घर से गहने और नकदी गायब होने का आरोप लगाया है।
हीरावती देशी शराब के ठेके के सामने एक करकटनुमा मकान में रहती थीं। वे चखना बेचकर अपनी रोजी-रोटी कमाती थीं। उनका बेटा गोबिंद ई-रिक्शा चलाता है और पास के ही मकान में अपने परिवार के साथ रहता है। गुरुवार रात गोबिंद रोज की तरह अपनी मां से मिलकर अपने घर चला गया। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे उसे सूचना मिली कि उसकी मां की हत्या हो गई है। मौके पर पहुंचे गोबिंद ने देखा कि उसकी मां के सिर से खून बह रहा था और पास में एक लोहे की रॉड पड़ी थी।
गहने और नकदी गायब
गोबिंद ने बताया कि घर में रखे गहने और पैसे गायब हैं। उसे शक है कि लूटपाट के दौरान हीरावती की हत्या की गई। घटना की सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस अब हत्या के पीछे लूटपाट की आशंका सहित अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है।