ब्यूरो चीफ : गौरव गुप्ता

चंदौली । मुगलसराय में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) कार्यालय में कड़ाके की ठंड को देखते हुए दिव्यांगों में कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर दिव्यांगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ एआरटीओ प्रशासन डॉ. सर्वेश गौतम ने किया। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों और दिव्यांगों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सरकार की प्राथमिकता समाज के निचले तबके की सहायता करना है।
इस दिशा में स्वयंसेवी संस्थाएं कंबल वितरण जैसे कार्य कर रही हैं। उन्होंने सामाजिक संगठनों से भी अपील की कि वे इस पुनीत कार्य में आगे आएं ताकि जरूरतमंदों को राहत मिल सके।
डॉ. गौतम ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के समान है। समाज के सभी वर्गों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ठंड के मौसम में किसी को असुविधा न हो। इस अवसर पर बासुदेव यादव, शेखर श्रीवास्तव, जितेंद्र सरोज, दीपाली, सुरेश, राजेंद्र, और प्रतीक जोशी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।