ब्यूरो चीफ : गौरव गुप्ता

चंदौली । मुगलसराय में फोरलेन सड़क निर्माण के लिए प्रशासन ने शनिवार को बड़ा एक्शन लेते हुए पड़ाव चौराहा से रामनगर टेंगड़ा मोड़ तक अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया। दोपहर में अचानक शुरू हुए इस अभियान से दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने 70 से अधिक अस्थायी और स्थायी निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
पड़ाव चौराहा से रेलवे पुलिया तक के रास्ते पर कई दुकानदारों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। पीडब्लूडी सहायक अभियंता जितेंद्र सिंह, कार्रदाई संस्था के अधिकारी और पुलिस टीम ने अतिक्रमण हटाने के लिए शनिवार को मोर्चा संभाल लिया। मौके पर अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि खुद से अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुलडोजर चलेगा और नुकसान का खर्च दुकानदारों से वसूला जाएगा।
अधिकारियों ने दिया अल्टीमेटम
अधिकारियों की चेतावनी के बाद दुकानदार अपना सामान हटाने में जुट गए। दोपहर को एसडीएम आलोक कुमार, तहसीलदार राहुल सिंह, सीओ आशुतोष, थाना प्रभारी विजय बहादुर सहित पीडब्लूडी और पुलिस की टीम बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंची। देखते ही देखते 70 से अधिक अस्थायी गुमटियां, टीन शेड और पक्के निर्माण जमींदोज कर दिए गए।
अचानक कार्रवाई शुरू होने से दुकानदारों को संभलने का मौका नहीं मिला। कई दुकानदारों ने जल्दबाजी में अपना सामान हटाया, लेकिन अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने से कई लोगों को नुकसान झेलना पड़ा। एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।