ब्यूरो चीफ : गौरव गुप्ता

चंदौली । मुगलसराय में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शनि पीठाधीश्वर शनिधाम वाराणसी कन्हैया स्वामी ने जनपद में हिंदुओं को संगठित करने और जनजागरण के उद्देश्य से जनसंपर्क अभियान चलाया। इसी क्रम में वह कालीमहाल चतुर्भुजपुर स्थित जेबी कराटे क्लब पहुंचे।
क्लब के कोच सेंसी सुनील सिंह और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों ने स्वामी जी का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने कराटे की विभिन्न तकनीकों का शानदार प्रदर्शन कर स्वामी जी को प्रभावित किया।
जनजागरण पदयात्रा की तैयारी में जुटा संगठन
कार्यक्रम के दौरान कन्हैया स्वामी ने बताया कि हिंदुओं को संगठित करने और जनजागरण के उद्देश्य से पखवाड़े भर में एक विशाल पदयात्रा निकाली जानी है। इस यात्रा की तैयारी के लिए संगठन के निर्देश पर चंदौली जिले में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
अपने दौरे के दौरान स्वामी जी ने एनएच-19 बाईपास के समीप बदमाम चाय दुकान, जीवधिपुर स्थित महावीर उत्सव वाटिका, चकिया तिराहा पर कुलदीप सिंह द्वारा आयोजित बैठक में हिस्सा लिया। इसके बाद वह जेबी कराटे क्लब पहुंचे।
प्रशिक्षुओं का प्रदर्शन बना आकर्षण
क्लब के प्रशिक्षुओं ने कराटे तकनीकों का शानदार प्रदर्शन कर स्वामी जी का स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद कन्हैया स्वामी अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हुए।
इस दौरान स्वामी जी के साथ सत्येंद्र कुमार, हेमंत गुप्ता, मिथिलेश चंद्र, डॉ. प्रमोद मौजूद रहे। क्लब के बच्चों में सूर्यकांत, सुनील कुमार, राजकुमार, रौशन सैनी, सृष्टि खरवार, एंजेल आदम, सौरव, शुभम, गौरव, आलोक, लक्ष्य, आयुष, अमित, अनिश, सन्नी और कार्तिक शामिल रहे।