HomeUncategorizedमुकदमे में फरार चल रही अभियुक्ता चांदनी चौहान के मकान पर रसड़ा...

मुकदमे में फरार चल रही अभियुक्ता चांदनी चौहान के मकान पर रसड़ा पुलिस ने 82 की नोटिस की चस्पा

ब्यूरो रिपोर्ट : अंजनी कुमार तिवारी

बलिया। रसड़ा कोतवाली पुलिस ने मुकदमें में फरार चल रही अभियुक्ता के विरुद्ध धारा 82 से सम्बंधित कार्यवाही करते हुए उसके घर पर नोटिस चस्पा की है। रसड़ा अपराध निरीक्षक अवधेश कुमार अवस्थी ने पुलिस दल -बल के साथ रसड़ा महाराजपुर निवासिनी चांदनी चौहान पत्नी रविंद्र चौहान के घर पर माननीय न्यायालय के आदेश पर धारा 82 की नोटिस चस्पा की है। अभियुक्ता चांदनी पर धारा

419,420,467,468,471,406,504 व 506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत है। उक्त अभियोग में आरोपी चांदनी चौहान कई दिनों से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रही है। जिसके तहत माननीय न्यायालय ने धारा 82 का आदेश दिया है। रसड़ा कोतवाली पुलिस ने अभियुक्ता के मकान सहित महाराजपुर गांव के सार्वजनिक स्थलों पर नोटिस चस्पा की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular