ब्यूरो रिपोर्ट : अमर नाथ साहू
वाराणसी। भक्तों को धन-धान्य का आशीर्वाद और खजाना लुटाने वाली माता अन्नपूर्णा का खजाना भी पांच दिनों में भरा। भक्त ने माता को 240 ग्राम सोने का हार चढ़ाया। वहीं विदेशी मुद्रा और एंटिक सिक्के भी अर्पित किए गए। पांच दिनों में 10 लाख भक्तों ने माता का दर्शन किया।दक्षिण भारत के श्रद्धालु ने माता को सोने का हार चढ़ाया। श्रद्धालु ने महंत शंकरपुरी को हार दिया, जिसे माता को धारण कराया गया। इसके अलावा सोने के हार, गिन्नी और डेढ़ सौ से अधिक चांदी के पायल भी माता को अर्पित किए गए। एनआरआई भक्तों ने माता को डालर अर्पित किया। पिछले तीन सालों की तुलना में इस बार भक्तों की संख्या तीन गुना बढ़ गई। पांच दिवसीय माता अन्नपूर्णा के दर्शन को भक्त कतार में लग गए थे।भक्तों की कतार शयन आरती तक तक लगी रही। पांच दिनों में करीब 10 लाख भक्तों ने माता का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। ऐसी मान्यता है कि माता के आशीर्वाद से भक्तों को कभी अन्न-धन की कमी नहीं होती है।।।