ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : सत्यम् गुप्ता

वाराणसी: गोदौलिया पर रोपवे स्टेशन के निर्माण कार्य में देरी हो रही है। करीब एक महीने पहले कार्यदायी संस्था ने जमीन का अधिग्रहण कर लिया था, लेकिन महाकुंभ के पलट प्रवाह से आने वाली भारी भीड़ के कारण निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका। महाशिवरात्रि के बाद रोपवे स्टेशन के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
एक अधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी से निर्माण कार्य शुरू होना था, लेकिन महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी पहुंचने लगे। इससे यातायात व्यवस्था बाधित होने की आशंका बनी रही। बाबा विश्वनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालु गोदौलिया चौराहे से गुजरते हैं, वहीं दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती में शामिल होने वालों की भीड़ भी इसी रास्ते से जाती है। ऐसे में निर्माण कार्य से अव्यवस्था फैलने की संभावना को देखते हुए इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया।
यातायात विभाग और अन्य अधिकारियों ने सुझाव दिया कि महाकुंभ और महाशिवरात्रि के बाद जब भीड़ का दबाव कम होगा, तभी निर्माण कार्य शुरू किया जाए। अधिकारियों के अनुसार, मार्च के पहले सप्ताह से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले गिरजाघर चौराहे पर पहले से ही रोपवे के पिलर की खुदाई चल रही है, जिससे एक लेन बंद है। ऐसे में गोदौलिया पर काम शुरू करने से यातायात व्यवस्था और अधिक प्रभावित हो सकती थी। अब महाशिवरात्रि के बाद हालात सामान्य होने पर निर्माण कार्य को गति दी जाएगी।।।