ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी। श्री हरे कृष्णा ज्वेलर्स के तत्वाधान में बुधवार की सुबह
महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों एवं श्रद्धालुओं में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर स्वादिष्ट चूड़ा मटर एवं गरमा गरम काफी का वितरण किया गया।
सेवा कार्य में श्री हरे कृष्णा ज्वेलर्स के अधिष्ठाता संतोष अग्रवाल एवं संस्था संरक्षक अजय तुलसियान, अध्यक्ष रजनीश कनौजिया, महामंत्री दिनेश अग्रवाल , जितेंद्र पटेल, रामकुमार अग्रवाल ,संजय चौबे, अमित पांडे ,राजेश गुप्ता ,मनीष माहेश्वरी, प्रदीप गिनोडीया, सिंधु जी,आशीष, राजेंद्र शास्त्री, समाजसेवी दीपक अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक चेतगंज दिलीप मिश्रा सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।