ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : रोहित गुप्ता

वाराणसी: महाकुंभ में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर हालात इतने भयावह हो गए कि ट्रेन में जगह न मिलने पर यात्रियों ने रेल के इंजन पर ही कब्जा जमा लिया। इस दौरान महिलाएं और पुरुष सभी इंजन पर चढ़ते नजर आए। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि ट्रेन के लोको पायलट (चालक) के लिए भी जगह नहीं बची, जिसके बाद आरपीएफ को हस्तक्षेप कर यात्रियों को उतारना पड़ा।
महाकुंभ के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेनों में भारी भीड़ उमड़ रही है। स्थिति यह रही कि कोई यात्री बोगी में घुसने की कोशिश करता दिखा तो कोई किसी भी हाल में ट्रेन पकड़ने के लिए संघर्ष कर रहा था। जब ट्रेन की सभी बोगियां भर गईं और यात्रियों को बैठने की जगह नहीं मिली, तो कुछ ने सीधे इंजन पर चढ़कर यात्रा करने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस मामले में कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज की तरफ जा रही थी। जगह के अभाव में लोग इंजन में चढ़ गए। इसके बाद समझाने बुझाने पर लोग उससे नीचे उतर आए।।।