ब्यूरो रिपोर्ट : अमर नाथ साहू
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में महिला प्रोफेसर के साथ दो छात्रों ने हूटिंग की। अन्य छात्रों ने दौड़ाया तो भाग गए। वहीं गलतफहमी में छात्रों ने कार सवार को पकड़ लिया। वह बिहार पुलिस में सिपाही बताया जा रहा है। पुलिस आरोपित छात्रों की तलाश में जुटी है। आरोपित बीएचयू के ही किसी हॉस्टल में रहने वाले बताए जा रहे हैं।कार सवार ने बताया कि उसे कैंसर की बीमारी है।
वह बीएचयू में डाक्टर को दिखाने आया था। किसी परिचित ने उसे दोनों छात्रों का नंबर और नाम बताया था। कहा था कि वे डाक्टर को दिखाने में मदद करेंगे। बीएचयू पहुंचकर कार सवार ने छात्रों से संपर्क किया, दोनों छात्र उसकी गाड़ी में बैठ गए और उसे लेकर हैदराबाद गेट की तरफ चल दिए।हैदराबाद गेट के पास एक महिला प्रोफेसर छात्रों से बात कर रही थी। कार में सवार छात्र उन्हें देखकर हूटिंग करने लगे। इस पर वहां मौजूद अन्य छात्रों ने उन्हें दौड़ा लिया। इस पर दोनों कार से उतरकर भाग गए। जबकि कार सवार पकड़ा गया। पुलिस आरोपित छात्रों की तलाश कर रही है।।।