HomeUncategorizedबलिया में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज़, एसपी ने किया सस्पेंड

बलिया में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज़, एसपी ने किया सस्पेंड

रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया। एसपी ने ड्यूटी पर लापरवाह मिले पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कड़ा एक्शन लिया है। एसपी ने एक सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर तथा दो मुख्य आरक्षियों व एक आरक्षी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने सिकन्दरपुर थाने पर तैनात उप निरीक्षक श्रवण सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

वहीं, 03 अक्टूबर 2024 को अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर मौजूद न रहकर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले उभांव थाने के मुख्य आरक्षी राजेश राम तथा मुख्य आरक्षी शिवप्रवेश पाण्डेय एवं आरक्षी पंकज कुमार को निलम्बित किया गया है। बता दें कि बलिया की कमान सम्भालने के बाद से ही पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटे है। हर प्वाइंट पर नजर रखने वाले आईपीएस अधिकारी विक्रान्त वीर पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में उन्होंने 3 अक्टूबर की रात ऑनलाइन ड्यूटी की जांच की थी। इस दौरान अपनी ड्यूटी से लापरवाह मिले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसपी ने एक्शन लिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular