ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी: पिंडरा तहसील ने एक बार फिर से प्रदेश में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रिड्रेसल सिस्टम) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह 19वीं बार है जब पिंडरा तहसील को प्रदेश में यह उपलब्धि मिली है। इस सफलता से तहसील कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं इस उपलब्धि पर पिंडरा तहसील की एसडीएम प्रतिभा मिश्रा की जबरदस्त तारीफ हो रही है।
सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतरीं…
प्रदेश सरकार की ओर से नवंबर माह में आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने पर पिंडरा तहसील को यह सम्मान दिया गया।
इस मौके पर एसडीएम पिंडरा, प्रतिभा मिश्रा ने कहा…
आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों के निस्तारण में यह सुनिश्चित किया जाता है कि शिकायतकर्ता से फोन पर संपर्क कर उसकी समस्या की सही जानकारी प्राप्त की जाए। उसके बाद ही शिकायत को पोर्टल पर निस्तारित किया जाता है। यह सम्मान न केवल हमें काम करने की प्रेरणा देता है बल्कि जिलाधिकारी के निर्देशन और तहसील के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के समर्पण का परिणाम है।
पिंडरा तहसील की इस उपलब्धि ने एक बार फिर साबित किया है कि सही नेतृत्व और समर्पित कार्यशैली के साथ जनता की समस्याओं का समाधान प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए पिंडरा तहसील की इस उपलब्धि की सराहना हर ओर हो रही है।
बता दें कि प्रयागराज के सिसवां गांव की प्रतिभा मिश्रा इस वक्त वाराणसी पिंडरा तहसील की एसडीएम हैं। प्रतिभा, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एमएसी बॉटनी से गोल्डमेडलिस्ट हैं। उन्होंने 2017 के पीसीएस परिणाम में डिप्टी एसपी में 18वें रैंक साथ स्थान बनाया था। प्रतिभा सोरांव तहसील के होलागढ़-मऊआइमा क्षेत्र के सिसवां गांव निवासी पं. राम लखन मिश्र की पौत्री हैं। इनकी प्रारम्भ से लेकर हाई स्कूल तक की शिक्षा चिन्मय विद्यालय प्रयागराज में हुई एवं इण्टर डीपी गर्ल्स इण्टर कालेज, प्रयागराज तथा आगे की शिक्षा बीएससी (बायो) एवं एमएससी (बॉटनी) इलाहाबाद विश्वविद्यालय , प्रयागराज से हुई।।।