HomeUncategorizedबनारस के अधिवक्ताओं ने चाइनीज मांझा बैन करने को बुलंद की आवाज़,...

बनारस के अधिवक्ताओं ने चाइनीज मांझा बैन करने को बुलंद की आवाज़, डीएम ऑफिस के सामने जमकर किया प्रदर्शन

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : रोहित गुप्ता

वाराणसी: कचहरी परिसर में डीएम ऑफिस के सामने ग्रीन पीस नेचर फाउंडेशन काशी के बैनर तले मंगलवार को अधिवक्ताओं ने चाइनीज मांझे के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन चाइनीज मांझे के कारण हो रही लगातार दुर्घटनाओं के प्रति शासन और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए आयोजित किया गया। अधिवक्ताओं ने चाइनीज मांझे को जलाकर प्रदर्शन किया।

अधिवक्ताओं ने बताया कि चाइनीज मांझा इंसान, पशु, और पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। रोजाना हो रही दुर्घटनाओं में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं और कई बार मौत तक हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने दुर्घटनाग्रस्त लोगों के पोस्टर और बहिष्कार के नारों का इस्तेमाल कर जनता और प्रशासन को इस समस्या के प्रति जागरूक किया।

प्रदर्शन का नेतृत्व ग्रीन पीस नेचर फाउंडेशन के संस्थापक राजेश सिंह कुशवाहा ने किया। उनके साथ अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, नीरज कुमार शुक्ला, दुर्गा प्रसाद पटेल, चंद्रप्रकाश, अमित कुमार शुक्ला एडवोकेट, शिवम सोनकर और आशीष जायसवाल जैसे कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular