HomeUncategorizedप्रग्रापए ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन

प्रग्रापए ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन

ब्यूरो रिपोर्ट बलिया

बलिया : छत्तीसगढ़ बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के विरोध में प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रसड़ा ने उपजिलाधिकारी संजय कुमार कुशवाहा के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित ज्ञापन सोमवार को सौंपा।
उपजिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे पत्रकारों के समूह ने बीजापुर (छग) में पत्रकार की निर्मम हत्या पर व पत्रकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर भारत सरकार और प्रदेश सरकार से अपील की। पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार मुकेश चन्द्रकार द्वारा सड़क व पुल के निर्माण में ठेकेदार द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के खुलासे से बौखलाये ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर ने उनकी हत्या करा दी। इससे पूरा पत्रकार जगत मर्माहत है। इसको लेकर पत्रकारों में भी आक्रोश है। पत्रक के माध्यम से पत्रकारो ने मांग किया कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने के लिए पूरे देश में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर उसे लागू किया जाना जरुरी है।

इसके साथ ही मृत पत्रकार को न्याय हेतु निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही करने की अपील की जा रही है। संगठन पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की निर्मम हत्या के दोषी ठेकेदार सुरेश चन्द्राकर को मृत्युदण्ड दिये जाने की मांग करता है। पत्रकार मुकेश चन्द्राकर के आश्रित को सरकार द्वारा सरकारी नौकरी व 5 करोड़ रूपये की मुआवजा देने की मांग भी संगठन करता है। पत्रक देने वालो में प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद के साथ महामंत्री संजय शर्मा, गोपाल जी गुप्ता, श्रीभगवान पांडेय, श्याम कृष्ण गोयल, कृष्णा शर्मा, लल्लन जी बागी, शकील अहमद अंसारी आदि पत्रकार मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular