HomeUncategorizedपुलिस की बड़ी कार्यवाही, ट्रक से 240 पेटियों में 2061 लीटर शराब...

पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ट्रक से 240 पेटियों में 2061 लीटर शराब बरामद, फरार

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

बनारस। वाराणसी होली के पहले एक बार फिर लंका पुलिस ने शराब की खेप पकड़ी है। पुलिस को चकमा देकर ड्राइवर फरार हो गया है पुलिस को ट्रक से 240 पेटियों में 2061 लीटर शराब बरामद हुई है पुलिस ने वाहन को सीज कर फरार ट्रक ड्राइवर के साथ ही मालिक को एफआईआर में आरोपी बनाया गया है घटना का खुलासा रमना पुलिस चौकी पर डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल ने की डीसीपी ने बताया कि आपरेशन चक्रव्यूह के तहत हो रही चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर एक डीसीएम कनटेनर चालक को रुकने का इशारा किया गया वाहनो रोके जाने पर ड्राइवर ने बिहार के एक अफसर का नाम लेकर कहा कि साहब का घरेलू सामान लेकर जा रहा हूँ. जिसके बाद पुलिस ने कंटेनर के पिछले हिस्से को खोलकर देखा तो बेड कूलर फ्रिज पार्सल की तरह पैककर रखा गया था पुलिस ने इस संबंध में बिल्टी मांगी तो वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular