HomeUncategorizedपीसीएस प्री परीक्षा : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और मजिस्ट्रेटों की निगरानी में...

पीसीएस प्री परीक्षा : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और मजिस्ट्रेटों की निगरानी में हुई परीक्षा, DM ने केंद्रों का लिया जायजा

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : रोहित गुप्ता

वाराणसी: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा जिले के 49 केंद्रों पर शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने जेपी मेहता नगर निगम इंटर कॉलेज और कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज का दौरा कर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और सीसीटीवी कैमरों के संचालन की निगरानी की। उन्होंने परीक्षा की शुचिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रबंधों को प्रभावी बताया। प्रशासन ने परीक्षा को पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए थे। प्रत्येक केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सह-केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गई थी।

परीक्षा में पंजीकृत 22,656 अभ्यर्थियों में से प्रथम पाली (सुबह 9:30 से 11:30 बजे) में 10,816 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 11,840 अनुपस्थित पाए गए। द्वितीय पाली (दोपहर 2:30 से 4:30 बजे) में 10,741 अभ्यर्थी उपस्थित और 11,915 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार प्रथम पाली में 47.74% और द्वितीय पाली में 47.40% उपस्थिति दर्ज की गई।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular