HomeUncategorizedपहलगाम आतंकी हमले के बाद 'हिंदू' टैटू की डिमांडः वाराणसी में लोग...

पहलगाम आतंकी हमले के बाद ‘हिंदू’ टैटू की डिमांडः वाराणसी में लोग तेज़ी से बनवा रहे हैं टैटू, बोले लोग- जान भी जाए पर धर्म नहीं छुपाएंगे

यूपी हेड : अमर नाथ साहू

वाराणसी । पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी क्रम में धर्म की नगरी काशी से काशीवासी अलग ही संदेश देने का काम कर रहे हैं। इस समय काशी के टैटू पार्लर में ‘हिंदू’ टैटू का क्रेज बढ़ गया है। टैटू पार्लर पर इन दिनों रोजाना 40 से 50 लोग हिंदू नाम का टैटू गोदवा रहे हैं। लोगों की मानें तो पहलगाम में हिंदू धर्म पूछकर गोली मारी गई। लेकिन हम डरने वाले नहीं और हम अपने हाथों पर हिंदू नाम इसलिए गोदवा रहे ताकि लोगों को हाथ देखकर ही पता चल जाए हम हिंदू हैं।

हम गर्व से कहते हैं हम हिंदू हैं

केक टैटू पार्लर पर हिंदू का टैटू बनवाने के बाद सुनील कुमार उपाध्याय ने बताया- पहलगाम में जो आतंकी घटना हुई थी। उससे हम लोग काफी व्यथित हैं। आतंकवाद का कोई जाति धर्म नहीं होता पर उन्होंने हिंदू धर्म पूछकर उनकी हत्या कर दी। निर्दोषों पर गोलीबारी की। उसके विरोध में अपने हाथ में हम हिंदू का टैटू गोदवा रहे हैं ताकि अब उन्हें पूछना नहीं होगा। उन्हें दम है तो कायरता से नहीं सामने से आकर लादेन 140 करोड़ हिंदू उन्हें उनकी औकात बता देगा। हम गर्व से कहते हैं कि हम हिंदू हैं।

पहलगाम की घटना से गुस्सा

टैटू बनवा रहीं रीना ने बताया- पहलगाम में जो घटना हुई उससे हमारे दिल में बहुत गुस्सा है। लोग विरोध कर रहे हैं। पर हमने विरोध के लिए और आतंकियों के नापाक मंसूबे को फेल करने के लिए अपने हाथ में हिंदू का टैटू गोदवाया है। ताकि आतंकियों को ये न लगे की हम लोग डर गए हैं। हमने अपने हाथों पर हिंदू का टैटू गोदवाया है।

50 परसेंट का डिस्काउंट

टैटू आर्टिस्ट केके ने बताया- हिंदू का टैटू हमेशा से लोग बनवाने आते हैं। पर पहलगाम हमले के बाद इसका क्रेज बढ़ गया है। रोजाना पहले 25 लोग आते थे अब 50 लोग हो जा रहे हैं टैटू बनवाने के लिए उन्हें मना करना पड़ रहा है और अगले दिन बुलाना पड़ रहा है। इस टैटू का क्रेज देखते हुए इसपर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular