ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

काशी। वाराणसी मौनी अमावस्या के दिन 20 लाख से अधिक श्रद्धालु शहर में मौजूद रहे। बढ़ते भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी इंतजामों को विस्तार रूप दिया। पूरे शहर की ड्रोन निगरानी की गई। गोदलिया क्षेत्र को एकल जोन घोषित कर दिया गया। अस्सी घाट के नाविकों को हिदायत दी गई कि वह किसी भी यात्री को अन्य घाट पर नहीं उतारेंगे।
मौनी अमावस्या को लेकर पलट प्रवाह के तहत मोक्ष नगरी काशी में उमड़ी श्रद्धा की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए वाराणसी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद दिखी. गोदौलिया – दशाश्वमेध की यातायात व्यवस्था DCP काशी जोन गौरव बंसवाल के नेतृत्व में चुस्त -दुरुस्त रहा।
श्रद्धालुओं के सुलभ दर्शन के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की व्यवस्था की। श्रद्धालुओं को मार्ग बोध कराते हुए पुलिसकर्मी दिखाई दिए। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की बेहतर व्यवस्था के चलते पलट प्रवाह के तहत काशी आए लाखों श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या व परेशानी नहीं हुई।
मऊ निवासी श्रद्धालु राहुल गुप्ता ने बताया कि वो काशी गंगा स्नान करने आए थे. लाखों की भीड़ में पुलिस मित्र की तरह व्यवहार करते हुए भरपूर सहयोग की। श्रद्धालु उर्मिला बताती हैं कि काशी में गंगा स्नान करने आई हूँ, यहाँ पुलिस का सहयोग सबसे उत्तम रहा. लाखों की भीड़ में केवल पुलिस वाले ही मदद करते हुए दिखाई दिए.