HomeUncategorizedपतंगबाजी करते समय रखें ध्यान…ब्लेड की तरह धारदार होता है चीनी मांझा,...

पतंगबाजी करते समय रखें ध्यान…ब्लेड की तरह धारदार होता है चीनी मांझा, न करें प्रयोग

लेखक : शिवेंद्र बहादुर सिंह (सुभासपा : प्रदेश महासचिव )

मकर संक्रांति तिल गुड़ की मिठास के साथ पतंगबाजी के उत्साह से भरा पर्व है। इस पर्व पर पतंग उड़ाने की परंपरा है, लेकिन पतंग उड़ाते समय सावधानी न बरती जाए तो यह घातक हो सकती है। पतंगबाज धारदार चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह बेहद खतरनाक हो सकता है। कई बार यह जानलेवा भी साबित हो चुका है। क्षण भर में ही शरीर के अंगों को काट देता है। इसलिए शासन-प्रशासन ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगा रखा है। मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा के चलते दुकानों पर रंग-बिरंगी पतंगें सजनी शुरू हो गई है। पतंग उड़ाने का शौक रखने वालों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि वह जिस डोर का इस्तेमाल कर रहे है, उसका चयन करने में सावधानी बरतें। अगर गलत मांझे का इस्तेमाल किया गया तो यह किसी की जिंदगी पर भारी पड़ सकता है। इसमें सबसे ज्यादा खतरनाक चाइनीज मांझा होता है। इस धागे पर कांच का पाउडर लगा होता है, जिससे यह और भी खतरनाक हो जाता है। इस खतरे को देखते हुए प्रशासन ने इसकी बिक्री पर रोक लगा रखी है।

चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन ने निगरानी शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई दुकानदार चाइनीज मांझे की बिक्री करता पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही हम सब सजग नागरिकों का दायित्व बनता है कि हम सब इसके प्रयोग – उपयोग से बचें। चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करने से कई तरह से नुकसान होता है। इस मांझे का इस्तेमाल करते समय इसके धागे के स्पर्श में अगर कोई पंछी या अन्य कोई जीव आ जाए तो यह उसे काटकर घायल कर देता है। कभी-कभी तो यह जानलेवा भी साबित हो जाता है। चाइनीज मांझा का इस्तेमाल करते समय जरा सा टकराव होने पर यह उंगली, हथेली समेत किसी भी हिस्से को काटकर घायल कर देता है।

चाइनीज मांझे का धागा रेशम का होता है। इस धागे पर कांच का पाउडर लगाकर इसे चमकदार बनाया जाता है। इसका धागा टूटता नहीं, बल्कि खिंचता है। बाजार से चाइना की डोर के बजाए सामान्य धागे का मांझा खरीदें। यह बिल्कुल खतरनाक नहीं होता और न ही इतना पक्का होता कि किसी से उलझने पर उसे घायल कर दे।


अभिभावक अपने बच्चों को चाइनीज की डोर से दूर रखें और इससे होने वाले खतरे से अवगत कराएं। बच्चों को अपनी मौजूदगी में पतंग उड़वाएं और ध्यान रखे कि वे किस मांझे का प्रयोग कर रहे हैं।
पतंग के कहीं उलझने या टकराने पर उसे खींचने की कोशिश न करें, इससे संबंधित वस्तु को नुकसान होने के साथ ही खुद के हाथ में भी चोट लग सकती है। पतंग उड़ाते समय यह ध्यान रखे कि मांझा किसी अन्य को स्पर्श न करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular