HomeUncategorizedनफर बाल अपचारी को चोरी की स्कूटी के साथ थाना चौक पुलिस...

नफर बाल अपचारी को चोरी की स्कूटी के साथ थाना चौक पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी हेड : अमर नाथ साहू

वाराणसी। बीते 23 मई को थाना चौक को थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना स्थानीय के ब्रह्मनाल क्षेत्र से आवेदक के घर के पास लाबी में एक स्कूटी UP65FP6679 खड़ी थी। जिसको किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया। इस सूचना पर आवेदक के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-56/2025 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

अभियोग का विवरण:-

  1. मु0अ0सं0-56/2025 धारा 303(2)/317 (2) बीएनएस थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

अभियुक्त का विवरण:-

  1. बाल अपचारी उम्र 17 वर्ष ।

व्यापारी का स्थान, दिनांक: डोम बस्ती बेनिया थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी, दिनांक 24.05.2025

बरामदगी का विवरणः-

  1. स्कूटी नं0 UP65FP6679 बरामद किया गया।

बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीमः –

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री विमल कुमार मिश्रा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
  2. उ0नि0 श्री वैभव कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
  3. उ0नि0 श्री प्रकाश सिंह चौहान चौकी प्रभारी दालमण्डी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
  4. उ0नि0 श्री आलोक कुमार यादव थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
  5. का0 चन्दन कुमार पाण्डेय थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
  6. का0 मदन कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
  7. का0 मनोज कुमार साहू थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
  8. का0 प्रवीण कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
RELATED ARTICLES

Most Popular