HomeUncategorizedनगवां में 7 बीघा में अवैध प्लाटिंग, विकास प्राधिकरण ने कराया ध्वस्त

नगवां में 7 बीघा में अवैध प्लाटिंग, विकास प्राधिकरण ने कराया ध्वस्त

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : राकेश निषाद

वाराणसी: विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण पर कार्रवाई का क्रम लगातार जारी है। गुरुवार को प्रवर्तन दल ने नगवां में 7 बीघा प्लाटिंग को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। कार्रवाई से खलबली मची रही।

नगवां वार्ड के अशोक वर्मा व अन्य द्वारा मौजा-पहाड़ी, यादव बस्ती के पास थाना-रोहनियां में लगभग 7 बीघा में बिना ले -आउट पास कराए अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इसकी जानकारी होने पर प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करा दिया गया।

जोनल अधिकारी संजीव कुमार,अवर अभियंता आदर्श निराला, प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थिति में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराई गई। वीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से बिना नक्शा, ले-आउट पास किसी भी तरह का निर्माण न कराने की अपील की है।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular