ब्यूरो रिपोर्ट : अमर नाथ साहू
वाराणसी:। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा और सीडीओ हिमांशु नागपाल ने देव दीपावली पर्व के मद्देनजर घाटों पर साफ-सफाई और व्यवस्था का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने घाटों पर सिल्ट और पानी की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए मुख्य अभियंता को निर्देश दिए।नमो घाट सहित सभी प्रमुख घाटों पर सीढ़ियों से पानी निकालने, सफाई और धुलाई के कार्य का अवलोकन किया।
नगर आयुक्त ने घाटों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और ट्रैस स्कीमर की सहायता से पानी में बहने वाले माला, फूल और अन्य गंदगी की सफाई पर विशेष जोर दिया। साथ ही, सभी संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।इस दौरान मौजूद पर्यटन अधिकारी नितिन को घाटों पर जरूरी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई। नगर आयुक्त ने देव दीपावली के अवसर पर घाटों की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखने के लिए अधिकारियों से समर्पित प्रयास करने का आह्वान किया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।।।