HomeUncategorizedनए साल पर विश्वनाथ धाम में उमड़ेंगे भक्त, नहीं होंगे स्पर्श दर्शन,...

नए साल पर विश्वनाथ धाम में उमड़ेंगे भक्त, नहीं होंगे स्पर्श दर्शन, 31 दिसंबर से ही लागू हो जाएगा प्रोटोकॉल

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी: नए साल पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए सावन सोमवार से भी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ सकती है। लगभग 6 लाख लोगों के आने की संभावना है। इसको लेकर मंदिर प्रशासन अलर्ट हो गया है। विश्वनाथ धाम में नए साल पर स्पर्श दर्शन नहीं होंगे। 31 दिसंबर से ही मंदिर में प्रोटोकॉल लागू हो जाएगा।

भीड़ के मद्देनजर मंदिर प्रबंधन ने 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक स्पर्श दर्शन को बंद करने का निर्णय लिया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी 6 लाख से अधिक भक्तों की भीड़ होगी। दिसंबर में ही काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों की भीड़ हो रही है। रोजाना लाखों की संख्या में शिव भक्त बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद ले रहे हैं।

साल 2025 के पहले दिन काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड बन सकता है। ऐसे में 31 दिसंबर से तीन जनवरी तक भक्तों को बाबा के सिर्फ झांकी दर्शन होंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि नए साल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए झांकी दर्शन की व्यवस्था की गई है। 31 दिसंबर से तीन जनवरी तक स्पर्श दर्शन पर यथासंभव प्रतिबंध रहेगा।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular