ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू

वाराणसी। जिला धोबी घाट बचाओ समिति के तत्वाधान में बाबा सन्त गाडगे जयन्ती का आयोजन धोबी समाज ने बड़े श्रद्धा से मनायी। कुम्भ मेला में आये दर्शनाथियों व यातायात की भीषण जाम को देखते हुये सभी क्षेत्रवार समाज के लोगों को एकत्रित कर कज्जाकपुरा स्थित कोनिया धोबी घाट पर समाज व समिति पदाधिकारी द्वारा ‘बाबा सन्त गाडगे जी’ का 149वाँ जयन्ती समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज द्वारा कोनिया धोबी घाट पर भण्डारा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्वजातीय महिलायें, पुरूष व बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री दयाशंकर मिश्र जी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री रविंद्र जायसवाल जी वह विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मिर्जापुर श्री भगवती प्रसाद चौधरी जी
जयन्ती में आये मुख्य अतिथियों द्वारा बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा, “सामाजिक समरसता द्योतक सन्त गाडगे बाबा जी का जन्म 23 फरवरी 1876 को हुआ। देश में सामाजिक क्रान्ति के अग्रदूत कहे जाने वाले सन्त गाडगे बाबा जी की 149वाँ जयन्ती मनायी जा रही है। सामाजिक जागृति के पुरोधा बाबा सन्त गाडगे जी की हम सब अनुयायी है।” अन्य वक्ताओं ने भी सभा में बाबा की जीवनी पर चर्चा किया ।

बाबा संत गाडगे जी ने शिक्षा की महत्ता पर जोर दिया अपने किर्तन के माध्यम से शिक्षा पर प्रकाश डालते हुये वे कहते थे कि शिक्षा बड़ी चीज है पैसे की तंगी हो तो घर की बर्तन बेच दो, औरत के लिये कम दाम के कपड़े खरीदो, टूटे-फूटे मकान में रहो, पर बच्चे को शिक्षा दिये बिना न रहो । बाबा ने अपने जीवनकाल में 60 संस्थाओं की स्थापना की और उनके बाद उनके अनुयायियों ने 42 संस्थाओं का निर्माण कराया। बाबा सन्त गाडगे स्वच्छता के प्रथम नायक थे जिन्होंने मिट्टी के बर्तन व झाडू लेकर स्वच्छता पर जोर दिया।

कार्यक्रम में भवनियाँ धोबी घाट, पटिया धोबी घाट, पाण्डेयपुर धोबी घाट, नदेसर धोबी घाट, मच्छोदरी धोबी घाट, रामनगर धोबी घाट, चमरू बाबा धोबी घाट, शिवपुर धोबी घाट, माधोपुर धोबी घाट से स्वजातीय बन्धु हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम आयोजक समिति अध्यक्ष नन्दू कन्नौजिया ने सन्त गाडगे जयन्ती के अवसर पर संगठन मजबूत बनाने पर अधिक जोर देते हुए कहा ‘हम बटेंगे तो कटेंगे’ । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रजनीश कनौजिया ने मंच पर आये अतिथियों से 7 सूत्रिय माँगों को रखा। समिति संयोजक रमेश चौधरी मंच पर आये हुए अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया। महानगर महामंत्री सन्तोष कन्नौजिया ने मंच का संचालन किया। समिति सलाहकार राजू कन्नौजिया ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।