HomeUncategorizedतेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो छात्राओं को रौंदा, मौके पर एक छात्रा...

तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो छात्राओं को रौंदा, मौके पर एक छात्रा की हुई मौत, दूसरी हुई गंभीर रूप से घायल

ब्यूरो चीफ : अमर नाथ साहू
रिपोर्ट : अजय कुमार लखमानी

वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र मे बुधवार को कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से रौंद दिया। छात्रा की मौके पर हो गई मौत, बहन गंभीर रूप से हुई घायल।
मौके पर जुटी भीड़ ने ट्रैक्टर चालक को दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया ।वहीं दूसरी घायल छात्रा को
अस्पताल में भर्ती कराया।उधर घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचकर परिजन चक्का जाम कर चालक पर कार्रवाई और आला अधिकारियों को बुलाने पर अड़े हुए हैं जानकारी के अनुसार सारनाथ थाना क्षेत्र के सुल्तापुर निवासी गुड़िया प्रजापति पुत्री सोतीलाल (15)वर्ष इंटरमीडिएट की छात्रा थी और अपने चचेरी बहन तनु प्रजापति के साथ शाम 4:00 बजे कोचिंग के लिए ,कैरियर ब्रिलिएंट अकैडमी, रसोई के पीछे कोचिंग पढ़ने साइकिल से जा रही थी। तभी सारनाथ फरीदपुर रोड पर पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से दोनों बहने पहिए के नीचे आ गई। सीमेंट बालू लदा ट्रैक्टर गुजरने की वजह से छात्रा गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई बताया गया कि ट्रैक्टर चालक,हेमंत कुमार उर्फ शेखर, कान में ब्लूटूथ लगाकर ड्राइविंग कर रहा था हादसे के बाद वह ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा तभी मौके पर भीड़ में उसे दौड़कर पकड़ लिया बताया जा रहा है चालक भी सुल्तापुर का है बड़ी संख्या में थाने पर परिजन इकट्ठा है और चालक की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular