HomeUncategorizedजिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह और बालिका गृह रामनगर का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह और बालिका गृह रामनगर का निरीक्षण किया

यूपी हेड : अमर नाथ साहू
मण्डल ब्यूरो : चन्दन यादव

वाराणसी: जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने राजकीय बाल गृह और बालिका गृह रामनगर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संस्था में रह रही बालकों से संवाद कर उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया।जिलाधिकारी ने अधीक्षिका को निर्देशित किया कि बालक,बालिकाओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए और उन्हें निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध हो। साथ ही उन्होंने बालिकाओं की समय-समय पर काउंसिलिंग कराए जाने पर भी जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जो बालिकाएं अपने घर वापस जाना चाहती हैं, उनकी बाल कल्याण समिति के माध्यम से नियमानुसार कार्रवाई कर अभिभावकों से संवाद करते हुए घर वापसी की जाए।उन्होंने संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया कि वह नियमित रूप से राजकीय बाल गृह और बालिका गृह का निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया।जिलाधिकारी ने कहा कि राजकीय बालिका गृह में कोई पुरुष की ड्यूटी नहीं लगनी चाहिए उन्होंने सख्त निर्देश दिए।।।

RELATED ARTICLES

Most Popular