HomeUncategorizedजिलाधिकारी ने रक्तदान के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए प्रज्ञा राय...

जिलाधिकारी ने रक्तदान के क्षेत्र में सर्वोत्कृष्ट कार्य के लिए प्रज्ञा राय को किया सम्मानित

आजमगढ़ – उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ आज़मगढ़ मंडल की अध्यक्ष और अपराजिता सेवा संस्थान की सचिव प्रज्ञा राय को रक्तदान जागरूकता अभियान के क्रम में लगातार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगवाकर एक महिला के रूप में सर्वाधिक रक्तदान करवाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया है 1अक्टूबर को मंडलीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में राष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रज्ञा राय के कार्यों की प्रशंसा की गई तथा समाज के सभी वर्ग के लोंगो को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए आह्वान किया गया। प्रज्ञा राय द्वारा बताया गया कि समाज में रक्तदान को लेकर बहुत भ्रांतियां है कि रक्तदान करने से कमजोरी हो जाएगी जबकि रक्तदान से शरीर मे नई रक्त कोशिकाओ का निर्माण होता है और हम अपने को अधिक ऊर्जावान महसूस करते हैं रक्तदान परमार्थ के साथ ही साथ स्वास्थ्य के लिए भी बेहद आवश्यक कार्य है। अपराजिता द्वारा कोरोनाकाल से ही प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ ही साथ बहुत सारे सामाजिक कार्यो में सराहनीय योगदान दे रहा है । कार्यक्रम में प्रज्ञा राय के साथ प्रशांत राय , अभिषेक , पुनीत, सुमन सिंह , पूनम सिंह , पूनम तिवारी आदि उपस्थित रहीं ।

RELATED ARTICLES

Most Popular