ब्यूरो रिपोर्ट : अंजनी कुमार तिवारी

बलिया । रसड़ा – बस्तौरा स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में प्रवेश -प्रक्रिया से सम्बंधित कार्य शुरू हो चुके हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कालिका प्रसाद मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा सत्र 2025-26 में कक्षा – 6,7,8,9 व 11 की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कराए जाने हेतु वेबसाइट https://ats. upsdc.gov. in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बताया कि आवेदन प्राप्त करने की प्रारंभिक तिथि 28 फरवरी 2025 है, आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 है। इसके साथ ही आगामी 27 मार्च को प्रवेश परीक्षा होना सुनिश्चित किया गया है।
प्रधानाचार्य श्री मौर्य ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक 27.03.2025 को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, बस्तौरा-रसड़ा, बलिया में सम्पन्न होगा। कक्षा 11 में प्रवेश कक्षा-10 में प्राप्त प्राप्ताकों की मेरिट के अनुसार किया जायेगा। प्रवेश परीक्षा सम्बन्धित कोई भी जानकारी विद्यालय के कार्यालय/जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्यालय बलिया से प्राप्त की जा सकती है।

बताया कि संस्था में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र एवं अभिभावक अपने बच्चों / पाल्य का ऑनलाइन आवेदन पत्र विद्यालय के कार्यालय में ससमय जमा कर उक्त प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।