HomeUncategorizedछठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी...

छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी : विनयशंकर जायसवाल

ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

बलिया । रसड़ा में आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर घाटों पर साफ-सफाई का काम चल रहा है। छठ घाट की सफाई से लेकर रोशनी की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है । घाटों की साफ-सफाई को लेकर आदर्श नगर पालिका परिषद रसड़ा लगातार काम कर रही है। घाटों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर जारी है। बतादें कि शहर के छठ घाटों के बेहतर इंतजाम को लेकर नगर पालिका कर्मियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिया गया है। घाटों के पहुंच पथ से कचरा हटाया जा रहा है।

घाटों तक जाने वाली सड़क व घाट में जमा कूड़े- कचरे का उठाव भी युद्ध स्तर पर हो रहा है। बात करें रसड़ा ऐतिहासिक सरोवर, श्री नाथ सरोवर की तो नाथ सरोवर के किनारों को पूरी तरह से चकाचक किया जा रहा है। आपको बताते चलें कि छठ पूजा पर रसड़ा श्री नाथ सरोवर के घाटों पर हजारों व्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। जिसको लेकर आदर्श नगर पालिका परिषद् रसड़ा अपना पुख्ता तैयारी लगभग -लगभग पूरा कर लिया है यूँ कहें छठ पर्व को लेकर रसड़ा नगर पालिका ने कमर कस ली है। घाटों के पहुँच पथ पर बेहतर लाइट्स, सजावट व प्रकाश की पूरी व्यवस्था होगी। छठ पर्व पर रसड़ा के सभी घाट अलौकिक व दिव्य -भव्य रूप में होंगे। घाटों की सजावट अद्भुत व अनुपम होंगे।

👉 बोलें चेयरमैन रसड़ा विनयशंकर जायसवाल

आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर शहर के छोटे-बड़े छठ घाटों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर जारी है. छठ व्रतियों को किसी प्रकार से परेशानी नहीं हो, इसके लिए नगर पालिका परिषद् रसड़ा पूर्व से ही पूरी तरह गंभीर है। पालिका इसकी तैयारियों में जुटा है। घाटों पर साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा, लाइटिंग व बैरिकेडिंग के लिए आदेश दिए गये हैं। छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, पूजा में व्रतियों को कोई समस्या नहीं हो, इसके लिए कृत संकल्पित हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular