ब्यूरो रिपोर्ट : रवि प्रताप आर्य

जौनपुर। बुधवार को थाना चन्दवक पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि थाना चन्दवक अंतर्गत चौकी पतरहीं, चौकी प्रभारी धर्मेंद्र दत्त ने अपने पुलिसकर्मियों के साथ बुधवार की सुबह 07:25 पर दबिश देकर वारंटी बिरजू यादव पुत्र गुल्लू यादव निवासी अमिलिया सानी थाना चन्दवक को धर – दबोचा।
मिली जानकारी के मुताबिक वारंटी मु. नं. 2245/12 धारा 279/337/427 भादवि न्यायिक ACJM प्रथम वाराणसी तारीख पेशी 8/03/25 से सम्बंधित वारंटी बिरजू यादव को सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र दत्त ने गिरफ्तार कर लिया है।