HomeUncategorizedचेतगंज पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

चेतगंज पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

ब्यूरो रिपोर्ट : अमर नाथ साहू

वाराणसी। श्रीमान पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थाना चेतगंज के नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मा० विशेष न्यायालय वाराणसी एससी/एसटी कोर्ट महोदय से प्राप्त गैर जमानतीय अधिपत्र परिवाद सं0-226/2021 धारा-323/504/506 भादवि व 3 (1) (ध)/द/3(2)/ (5ए) बनाम अभियुक्त कन्हैया लाल पुत्र स्व० राम खेलावन निवासी सी 21/5 व 6 पिचाशमोचन मलदहिया थाना चेतगंज जनपद वाराणसी से सम्बन्धित जारी गैर जमानतीय अधिपत्र के वारण्टी कन्हैया लाल पुत्र स्व. राम खेलावन निवासी सी 21/5 व 6 पिचाशमोचन मलदहिया थाना चेतगंज जनपद वाराणसी को दिनांक 15.10.2024 को वारण्टी के घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार वारण्टी को मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु थाना चेतगंज पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि.प्रशि.रवि सिंह थाना चेतगंज, उ.नि.प्रशि लवलेश पटेल थाना चेतगंज व हे0का0 जियालाल यादव, थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular